तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना..!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है!
दिल ने हमें दीवाना बना दिया,
रोए न थे कभी आप ने रुला दिया,
हमने तो हर वक्त याद किया हैं आपको,
लेकिन आपने याद करने में ज़माना लगा दिया!
एह्सन किसी का वो रखते नही
मेरा भी लौटा दिया...
जितना खाया था नमक मेरा
मेरे ही जख़्मो पे लगा दिया!
किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत है,
मैने कह दिया की बारिश के बाद अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है..
नफ़रतो के जहाँ में हमको प्यार की बस्तियाँ बसानी हैं,
दूर रहना कोई कमाल नही पास आओ तो कोई बात बने.