आपको आज का दिन मुबारक,
खुशियो से भरा साल मुबारक,
आप को हर खुशी मुबारक,
आप को आज आपका जन्मदिन मुबारक…
कभी खुशी की आशा कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप कभी हक़ीक़त की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,
शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है!!
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है,
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है,
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है!!
सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,
प्यारी नींद से जगाना हमें अच्छा लगता है,
जब याद किसी की आती हैं हमें,
तो उसे अपनी याद दिलाना भी अच्छा लगता है..!!
ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है,
पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.