About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ..!!

हाथो की लकीरों को हम बदलेंगे

हाथो की लकीरों को हम बदलेंगे,
ईश्क मे तकदीरो को बदल देगे,
अगर साथ मीले जो आपका
हम आपकी जिदगी बदल देगे..!!

कोई ऐसा प्यार का बाज़ार होता

कोई ऐसा प्यार का बाज़ार होता,
जिस में नीलम वो सरेआम होता,
हम उसे खरीदते खुद को बैच कर,
फिर देखते कैसे वो किसी ओर क नाम होता !

चाँद की चाँदनी मे एक पालकी बनाई है

चाँद की चाँदनी मे एक पालकी बनाई है
और यह पालकी हमने बड़ी प्यार से बनाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है …

साथ नहीं रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते

साथ नहीं रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हें टूटा नहीं करते,
लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया,
टूटती नींद है सपने टुटा नहीं करते!

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को
हमें कुछ ऐसा गुमान होता है
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश
नज़रों से कि दिल बेईमान होता है..!!