दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों मैं किसी को उतार कर देखो,
चोट उन को लगे गी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो
क्लास मे जब भी उनका ज़िक्र आता है,
आन्सर पेपर पर कलाम चलना शुरू हो जाता है,
लिख देते है दास्तान ए मोहब्बत,
पर कमबख्त वो टीचर तक पहुँच जाता है.
मैने माशूक बहारों में तुझे देखा है,
चाँदनी रात के सितारों में तुझे देखा है
प्यार नही रहा है आज कल कही भी बस रहा है तो,
मतलब ले लिए साथ रहना मतलब के लिए साथ चलना..
हज़ूर आप का ही एहतराम करता चलूं,
इधर से गुज़रा था सोचा सलाम करता चलूं
रूठ कर बैठ ना जाना हमको मनाने वालो,
राह खुद भूल ना जाना राह दिखाने वालो,
आपके आँगन मैं बरसे खुशी के बादल,
यही दुआ करते है हम अश्क बहनेवाले.