आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहिदो की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे.
बस यही सोच कर तुझसे मोहब्बत करता हूँ में,
मेरा तो कोई नही है मगर तेरा तो कोई हो..!!
दिल में तेरा आरमान, तेरा ही ख्याल हैं,
ये जान-ए-जान, तेरी एक नज़र का सवाल हैं
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
उनकी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हक़ीक़त तो कभी अफ़साने बयान करती है
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी झुकी पलके मोहब्बत का इज़हार करती है.
Hazaaron Line-en Aisi Ke Har Line pe bug nikle,
Bahut Nikle mere code mein bug Magar phir bhi kam nikle.