About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
चाँद पर काली घटा छाती तो होगी

चाँद पर काली घटा छाती तो होगी,
सितारों को मुस्कराहट आती तो होगी,
तुम लाख छिपाओ दुनिया से मगर,
अकेले में तुम्हे हमारी याद आती तोह होगी!

फ़ासले मिटा कर आपस मे प्यार रखना

फ़ासले मिटा कर आपस मे प्यार रखना,
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा यूँही बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आप से हम,
आँखों मे हमेशा हमारा इंतेजर रखना.

आपको इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है

आपको इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से पलों में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गये सब मैखाने,
क्योंकि उन मैखानों में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है..!!

आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए

आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए,
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए..

जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं

जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।

आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई

आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई,
नीची हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई..!!