आपका आसिया दिल में बसा रखा हैं,
आप की यादो को सिने सी लगा रखा हैं,
पता नही आप ही की क्यूँ आती हैं,
दोस्त तो मैने औरो को भी बना रखा हैं
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है
चाहने से कोई बात नहीं होती,
थोड़े से अंधेरे से रात नहीं होती,
जिन्हे चाहते है जान से ज़्यादा,
उनसे आज कल मुलाक़ात ही नहीं होती.
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप इसलिए हम जताते नही..
आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो!!