About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं

मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है
कुछ भी कहे ये दुनिया ग़म नहीं
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी ज़रूरत है।

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो..!!

वीरानों में ढूंढता रहा मैँ खुशियां

वीरानों में ढूंढता रहा मैँ खुशियां,
महफ़िलों में मिली थी मुझको जैसे उदासियां,
मिलती अगर रेगिस्तान में जल की धारा,
साहिल नहीं तलाशता सागर अपने ही किनारों में..!!

हर शाम कह जाती है एक कहानी

हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..!!

हमारी तारीफ करे या हमे बदनाम करे

हमारी तारीफ करे या हमे बदनाम करे,
जिसको भी जो करना है सरेआम करे,
उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर देखा...!!

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें,
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके..
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे..!!