About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
आप की आशिक़ी ने हमें मशहूर कर दिया

आप की आशिक़ी ने हमें मशहूर कर दिया,
अपने साथ जीने पर मजबूर कर दिया,
कितना सीधा और सक्चा सा है प्रेम तुम्हारा,
की हमारा कॉल से बजता है मोबाइल में वो प्यार भरा गाना हमारा..!!

खुश नसीब होते हैं बादल जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं.

आँखों की सज़ा तब तक है जब तक दीदार ना हो

आँखों की सज़ा तब तक है जब तक दीदार ना हो,
दिल की सज़ा तब तक है जब तक प्यार ना हो,
यह ज़िंदगी भी एक सज़ा है आए मेरे दोस्त
जब तक आप जैसा कोई यार ना हो.

कल तक उड़ती थी जो मुँह तक आज पैरों से लिपट गई ,
चंद बूँदे क्या बरसी बरसात की धूल की फ़ितरत ही बदल गई..!!

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा।

आज टूट कर उसकी याद आई तो एहसास हुआ यारो,
एक बार उतार जाएँ जो दिल मैं वो भुलाए नही जाते..