हर शब्द मे अर्थ होता है,
हर अर्थ मे फ़र्क होता है,
सब कहते है क हम हसते बहुत है,
लेकिन हसनेवालों के दिल में भी दर्द होता है
तेरे जाने के बाद कुछ अजीब सी कहानी मेरी,
ना कोई जख्म ना कोई निशानी तेरी..
हर कोई पूछता है मुझसे, कहा गयी वो देवानी तेरी....
बस हस कर ये जवाब दे जाता हूँ
वो थी एक अनसुनी कहानी मेरी....
जो नज़र से गुज़र जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग कभी अपने दर्द को बयान नही करते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.
हुकूमत Google का ख्वाब है,
पर YouTube भी ला-जवाब है,
अगर Facebook कि लडकीयाँ शबाब है,
तो Mere Group के लड़के भी नवाब है!