आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने,
तब शायद आपकी आँखो मे भी बरसाते होंगी!
बहुत आसान है जमाने में जनम लेना,
बड़ी मुश्किल है एक उम्र तक जीवन जीना,
हम तो खामोश हैं तेरी ही खामोशी से,
तुमसे ही सीखा है हमने आंसू पीना..
याद आए जो तुम हमको,
अभी दिल में हुई हलचल तभी…
लफ़्ज़ों को थाम लिया ज़ुबान ने हाए,
कहना है कुछ तुमसे पर फिर कभी..!!
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है,
हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है….!!
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में..!!
मिले वो जो आपकी नज़र को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो.
ज़िंदगी का हर लम्हा पसंद आए आपको,
दिन गुज़रे ऐसे की हर पल खुशियो की बरसात हो.