इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से,
सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो..
सोच कर रखना हमारी सलतनत मैं कदम,
हमारी "मोहब्बत" की क़ैद में ज़मानत नही होती.
हो सके तो इतना करदो...
तु अपने से लगते हो...ये वहम लिखदो....
या फिर बिते लम्होकी निशाणी लिखदो..
या हो सके तो मुझे गैर लिखदो..
हमें भी प्यार करने का ख्याल आया,
जब भी आया खुद को तन्हा और अकेला पाया,
ढूँढते रहे इस दुनिया मे हमसफर,
लेकिन किसी को मजबूर तो किसी को बेवफा पाया.
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िंदगी एक दर्द भरी कहानी है,
मिटा देते इस दर्द को सिने से,
मगर कमबख्त ये दर्द ही तो उनकी आखरी निशानी है.