मैं मर भी जाऊ, तो उसे ख़बर भी ना होने देना..
मशरूफ़ सा शख्स है कही उसका वक़्त बर्बाद ना हो जाये..!!
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पे उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं होती..!!
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
"ऐ दोस्त" हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है..!!
एक हल्की सी हवा ने मुझे इस कदर छुआ,
ना जाने क्यों लगा जैसे की मुझे कुछ हुआ,
पलकों पे बने सपनो का साया कैसे दूर हुआ,
सोचा था जिसे अपना वो इस कदर दूर हुआ !
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे..!!