तिनका हूँ तो क्या हुआ वुजूद है मेरा,
उड़ उड़ के हवा का रुख तो बताता हूँ..
नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
दूर होके भी आपके पास रहा करते है,
तेरी यादों के सहारे जिया करते है,
तुझसे कोई शिकायत ना गीला करते है,
तू सलामत रहे बस यही दुआ करते है.
सब कुछ मेरे पास पर दिल की दवा नही,
दूर वो मुझसे ही पर खफा मैं नही,
मालूम है अब भी प्यार करता है मुझसे,
वो थोड़ा सा ज़िद्दी है मगर बेवफा नही..
दर्द से खेलना सिख गये हम,
बेवफ़ाई को झेलना सिख गये हम,
क्या बताएँ हमे ज़िंदगी ने किस कदर सख्त बना दिया,
के मौत से पहले कफ़न ओड़ना भी सिख गये हम!
हम तो मज़ाक में भी किसी को दर्द देने से डरते हैं,
ना जाने लोग कैसे सोच समझकर दिलों से खेल जाते हैं.