About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली

सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली..!!

किनारों पर मोती मिला ऩही करते

किनारों पर मोती मिला ऩही करते ,
दर्द मे कभी गीला ऩही करते,
हम अच्छे ना सही बुरे ही सही..
पर हम जैसे बुरे भी किसी को मिला ऩही करते..!!

कभी ना आए मेरे साथ चलके

कभी ना आए मेरे साथ चलके,
हमेशा गये मुझे बरबाद करके,
अगर आ गयी वो मेरी जनाज़े पे,
तो कह देना अभी सोया हैं तुझे याद करके..!!

कुछ दूर चले गए हमारे चाहने वाले

कुछ दूर चले गए, हमारे चाहने वाले
रुठ गये. हमें मनाने वाले!
अब तो हिचकी या भी पूछती है हम से,
कहाँ गए तुझे, रोज याद करने वाले!