About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
वो इस अंदाज़ से बैठे हे मेरी लाश के पास

वो इस अंदाज़ से बैठे हे मेरी लाश के पास
जैसे रोते हुए को मना रहा हे कोई
की पलट के ना अजाएँ सांस नबज़ो मे
इतने हसीन हाथो से मयत सज़ा रहा हे कोई

अगर मैं हद्द से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना

अगर मैं हद्द से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार की खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना…!!

खुदा का दिया हुआ नूर हो तुम

खुदा का दिया हुआ नूर हो तुम,
फरिस्तो से पाया हुआ हूर हो तुम,
रब करे किसी की नज़र ना लगे तुम्हे,
इस दुनिया मे सबसे खूबसूरत ज़रूर हो तुम..!!

दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा है

दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा है
आज करूँगा मे उनसे इकरार,
जिसकी सदियो से तम्माना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार..

डरता हूँ कहने से की मोहब्बत है तुम से

डरता हूँ कहने से की मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा
इकरार भी और इनकार भी..!!

कभी संभले तो कभी बिखर गये

कभी संभले तो कभी बिखर गये,
अब तो खुद में ही सिमट गये हम,
यूँ तो ज़माना ख़रीद ऩही सकता हमें,
मगर प्यार के दो लफ़्ज़ों से बिक गये.