आज तुम्हारी बाँहओं मे रहने को हमारा दिल कर रहा है,
आज अपने मन की हर बात बताने को हमारा दिल कर रहा है,
कैसे यक़ीन दिलाएँ तुम्हे आज हम अपने भर-पूर प्यार का,
आज जी जान से तुम पे मिट जाने को हमारा दिल कर रहा है,
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास,
पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया है..!!
आई आई दीवाली आई,
साथ मे कितनी खुशिया लाई,
धूम मचाओ मौज़ मनाओ,
आप सभी को दीवाली की बधाई.
मां तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है मां की हर दुआ कबूल है,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है!
तेरे इश्क़ की दुनियाँ मे हर कोई मजबूर है,
पल मे हसी पल मे आँसू ये चाहत का दस्तूर है,
जिसे मिली ना मोहब्बत उसके ज़ख़्मो का हिसाब नही,
यहाँ महबूब पाने वाला भी दर्द से कहा दूर है.
जी चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो,
खामोश तारे और लंबी सी रात हो,
फिर सारी रात तुमसे हम कहते रहें,
की तुम मेरी ज़िंदगी तुम ही मेरी कायनात हो!!