About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
आज तुम्हारी बाँहओं मे रहने को हमारा दिल कर रहा है

आज तुम्हारी बाँहओं मे रहने को हमारा दिल कर रहा है,
आज अपने मन की हर बात बताने को हमारा दिल कर रहा है,
कैसे यक़ीन दिलाएँ तुम्हे आज हम अपने भर-पूर प्यार का,
आज जी जान से तुम पे मिट जाने को हमारा दिल कर रहा है,

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास,
पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया है..!!

आई आई दीवाली आई

| In Diwali Shayari
आई आई दीवाली आई

आई आई दीवाली आई,
साथ मे कितनी खुशिया लाई,
धूम मचाओ मौज़ मनाओ,
आप सभी को दीवाली की बधाई.

मां तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है

मां तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है मां की हर दुआ कबूल है,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है!

तेरे इश्क़ की दुनियाँ मे हर कोई मजबूर है

तेरे इश्क़ की दुनियाँ मे हर कोई मजबूर है,
पल मे हसी पल मे आँसू ये चाहत का दस्तूर है,
जिसे मिली ना मोहब्बत उसके ज़ख़्मो का हिसाब नही,
यहाँ महबूब पाने वाला भी दर्द से कहा दूर है.

जी चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो

जी चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो,
खामोश तारे और लंबी सी रात हो,
फिर सारी रात तुमसे हम कहते रहें,
की तुम मेरी ज़िंदगी तुम ही मेरी कायनात हो!!