दोस्ती की गहराई जुदाई में भी होती है बाते तो होती रहती है,
पर बिना बातो की दोस्ती जब जिंदा रहे तभी उसमे सचाई होती है..!!
इस जहाँ मे मोहब्बत काश ना होती,
तो सफ़र-ए-ज़िंदगी मे मिठास ना होती,
अगर मिलती बेवफा को सज़ा-ए-मौत,
तो दीवानो की क़ब्रे यू उदास ना होती..!!
साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए..!!
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
शिकवा करने गये थे और इबाबत सी हो गयी,
तुझे भुलने की जिद थी मगर तेरी आदत हो गयी.!
आईना आज फिर रिश्वत लेआ पकडा गया,
दिल में दर्द था और चेहरा हसंता हुआ पकडा गया