आँखे तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
चाहत तो सदा बेजुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत ओर जवान होती है..!!
अपनी धरती अपना है ये वतन,
मेरा है मेरा है ये वतन
इस पर जो आॅंख उठाएगा,
जिंदा दफना दिया जाएगा
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन!
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए..!!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुच्छ लोग ज़िन्दगी मे मिलते है ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता है
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है..!!
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच..!!