सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
ज़िंदगी मे एक खूबसूरत एहसास देखा,
मिलके तुमसे तुम्हारा प्यार देखा,
जिसने कहा प्यार मोहब्बत तो शादी से पहेले होती है,
उसने ना शायद मेरा यार देखा.
नफ़रत तुम कभी ना करना हमसे
हम यह सह नही पाएँगे,
एक बार कह देना हमसे ऐतबार नही
तेरी दुनिया से हस कर चले जाएँगे..!!
ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो किसिको इतना करीब के,
उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए..
नाकाम रही मोहबत मेरी तो किस से करू शिकायत में,
ज़ख़्म है जो दिल पे वो मेरे यार की इनायत है, बेवफा है वो यार मेरा जिसकी चाहत मेरी इबादत है,
कर के बेवफ़ाई वो कहता है यह हम हुसनवालो की आदत है..!!
जाने लगे तेरे शहर से तो तुझे अलविदा भी ना कह सके.
तेरी सादगी इतनी हसीन थी की तुझे बेवफा भी ना कह सके.
खुशी मिली तो हंस ना सके और ग़म मिला तो रो ना सके.