About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!

चले गये है दूर कुछ पल के लिए

चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
किसे भुलाएँगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उमर भर के लिए

कौन किसको दिल में जगह देता हैं

कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं..

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं,
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं,
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट
पाने के लिए तरसते हैं!

खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता हैं..!!

फांसले जिस्मो को बहुत दूर कर देते हैं

फांसले जिस्मो को बहुत दूर कर देते हैं
पर दिलों के शहर कभी उजड़ते नही
आँखो से आँखो का रिश्ता टूट जाए तो क्या,
साथ देखे हुए ख्वाब कभी मिटते नही