खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
आशिक़ की कमज़ोरी की कुछ इंतेहाँ नही,
गया वहाँ जहाँ इस जीवन का ईस्लाम हो गया,
ज़िंदगी गुज़री यहा बड़ी नादानी में
घर बनाते रहे हम बहते हुए पानी में..!!
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,
लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेता इसे होने से पहले..!!
आप के होने से हमारी खुशी जुड़ी हुई है,
आप की आँखो से हमारी रोशनी जुड़ी हुई है,
मत करना दूर अपने होटो से ये मुस्कुराहट,
आप की इन हँसी से हमारी ज़िंदगी जुड़ी हुई है..!!
आँसू आ जाते हैं आँखों मैं
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो
जिस से करते हो उसी से छुपानी पड़ती है..!!