About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
जब खुदा ने इश्क़ बनाया होगा

जब खुदा ने इश्क़ बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा,
हमारी औकात ही क्या है,
‎कमबख़्त इश्क़ ने तो खुदा
को भी रुलाया होगा..!!

मत सताओ हमे हम सताए हुए है

मत सताओ हमे हम सताए हुए है,
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है,
खिलौना समज के ना खेलो हम से,
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है..!!

ना ताज चाहिए ना तख्त चाहिए,
तेरा प्यार चाहिए और हर वक़्त चाहिए

आकाश के तारो में खोया है जहाँ सारा

आकाश के तारो में खोया है जहाँ सारा,
लगता हे प्यारा एक एक तारा,
उन तारो मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है मेसेज हमारा

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये

जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये..!!

आज तेरी याआद को सीने से लगा के रोए

आज तेरी याआद को सीने से लगा के रोए,
ख्यालों में तुझे पास बुलाके रोए,
हज़ार बार पुकारा तुझको तन्हाई मे,
हर बार तुझे पास ना पाकर रोए.