लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी कोई बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाक़ात हो ना हो.
दिल धड़कने का सबब याद आया,
वो तेरी याद थी अब याद आया
कहने में तो मैंरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको, वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
कहते हैं रिश्ते नशा बन जाते हैं,
कोई कहते हैं रिश्ते सजा बन जाते हैं,
पर रिश्ते निभाओ सच्चे दिल से तो,
वो रिश्ते ही जीने की वजह बन जाते हैं.
चाहत तो हम भी रखते हैं,
किसी के दिल मे हम भी धड़कते हैं,
ना जाने वो कब मिलेंगे,
जीन के लिए हम रोज़ तड़पते हैं.