दर्द देनेवाले बहुत मिलते है.
मगर दर्द लेने वाले कम मिलते है,
नाज़ुक वक़्त मे हमें याद करना,
क्यूंकी ज़िंदगी मे दिल से चाहने वाले कम मिलते है.
कोई वादा नही फिर भी तेरा इंतेज़ार है,
जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार है,
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुजसे मिलने को तू अब भी बेकरार है.!