बिन आँसुओ के रोए तो इन आँखो को शिकायत होने लगी,
बिन बताए जो दर्द दिया तो इस दिल को नफ़रत होने लगी,
थाम क्या लिया हमने दामन यार का,
इस जालिम जमाने की हमसे बग़ावत होने लगी..!!
ना जाने क्यु कोसते है लोग बदसुरती को,
बरबाद करने वाले तो हसीन चहेरे होते है..!!
देखो कोई वादा ना करो भूल जाओगे
मुझे याद ज़्यादा ना करो भूल जाओगे
जब आओ तो कर लेना गिले शिकवे सारे
अभी से इरादा ना करो भूल जाओगे…
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं..!!
आग लगाना मेरी फितरत में नही है...
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर...!!
मुस्कान हो तुम इस होटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की..!!