तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे..
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो...
काश कोई हम पर भी प्यार जताते !
हमारी आँखों को अपने हाथों से छुपाते !!
हम जब पूछते कौन हो तुम.....!
मुस्कुरा कर वो अपने
आप को हमारी जान बताते !!
आपकी दोस्ती को एहसान माँगते है,
निभाना अपना ईमान माँगते है,
लेकिन हम वो नही जो दोस्ती मे अपनी जान दे देंगे,
क्योंकि दोस्तो को तो हम अपनी जान मानते है..!!
कभी ना कभी वो मेरे बारे में सोचेगी ज़रूर,
की हासिल होने की उम्मीद ना थी फिर भी मोहब्बत करता था..!!
आपकी याद ना आए तो हम बेवफा,
आप बुलाओ और ना आए तो हम बेवफा,
हमे मारने के लिए खंजर की ज़रूरत नही,
एक बार नज़र फेर लो ना मार जाए तो हम बेवफा..!!
आपके दीदार को निकल आए हैं तारे,
आपकी खुश्बू से छा गयी हैं बहारें,
आपके साथ दिखते है कुछ ऐसे नज़ारे,
की छुप छुप के चाँद भी बस आप ही को निहारे..