आप खुद नही जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियाँ होने से कोई फ़र्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखूं से पानी लिखना,
आज हम रोए तन्हा उनको भूलने के लिए,
तमाम याद है उनकी हमें रुलाने के लिए,
उनकी यादों को मिटाने का ज़रिया ना मिला,
हमने खुद को मिटाया उनकी यादों को मिटाने के लिए,
वो नादान है बातें समझते नहीं,
ये दिन ये रातें समझते नहीं,
मैं पास भी जाउ तो डर जाते है,
मैं दर्द नही दवा हूँ समझते नही....
आँसू जो बह रहे है इन्हें बहने दो,
यह कह रहे है दिल की बात कहने दो,
बहुत बेवफा हो तुम यह हम को है मालूम,
तुम अपनी वफ़ा की बात अपने तक ही रहने दो!
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.