दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.
वो जो अपना था हम से है खफा
पता नही किस से हुई थी क्या ख़ाता,
बेवजह किसी का दिल ऩही टूटता,
तुम थे या हम थे बेवफा..!!
लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी
इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी..
इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता..
Sitam Ko Humne Berukhi Samjha,
Pyaar Ko Humne Bandagi Samjha,
Tum Chaahe Hume Jo Bhi Samjho,
Humne To Tumhe Apni Zindagi Samjha.
पलकों के किनारे हमने भिगोये ही नहीं,
वो सोचते हैं कि हम रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि ख्वाबों मै किसे देखते हो,
हम हैं कि एक उम्र से सोये ही नहीं..