About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
अगर ज़िंदगी मैं जुदाई ना होती

अगर ज़िंदगी मैं जुदाई ना होती,
तो कभी किसी की याद आई ना होती,
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद,
रिश्तों मैं यह गहराई ना होती..

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश मे दंगा रहने दो!
लाल हारे रंग मे ना बतो हमको,
मेरे छत पे एक तिरंगा रहने दो!

कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती है

कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है,
पर दोस्ती अगर सच्ची दिल से करो तो,
दोस्ती जीने की वजह बन जाती है..!!

आसान नही आबाद करना घर मोहब्बत का,
ये उनका काम हे जो ज़िदगी बरबाद करते हैं..!!

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है

आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से फुलो में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गये सब मैखने,
क्यूंकी उन मैखनो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है….