हमारे ज़ख़्मो की वजा भी वो है,
हमारे ज़ख़्मो की दवा भी वो है,
वो नमक ज़ख़्मो पे लगाए भी तो क्या हुआ
मुहब्बत करने की वजह भी तो वो है
कुछ पल के लिए हमे अपनी बाहों मे सुला लो,
अगर आँख खुली तो उठा देना अगर नही खुली तो दफ़ना देना..!!
एक तेरी खातिर परेशाँ हूँ मैं
टूटे दिलों की जुबाँ हूँ मैं
तूने ठुकराया जिसको अपनाकर
उसी दीवाने का गुमां हूँ मैं
ये सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना..!!
Tujhe Bhulna Bhi Chaahu To Bhulau Kaise,
Teri Yaad Se Apna Daaman Chudau Kaise,
Meri Har Khushi Har Muskaan Mohtaaz Hai Teri,
Tujhko Iska Ehsaas Dilaau Kaise..
एक अजीब सा मंज़र नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता है
कहा रखूं मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ मैं पत्थार नज़र आता है