गीले काग़ज़ की तरह है ज़िंदगी हमारी,
कोई लिखता भी नही कोई जलता भी नही,
इस कदर अकेले हो गये है हम आजकल,
कोई सताता भी नही कोई मनाता भी नही.
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है…
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बन कर वही निकला है…
याद करने से किसी का दीदार ऩही होता,
यूही किसी को याद करना प्यार ऩही होता,
यादों मे किसी की हम भी तड़पते हैं,
बस हम से दर्द का इज़हार ऩही होता..
Aaj Aasman Ke Taaro Ne Muje Puch Liya,
Kya Tumhe Ab Bhi Intejar He Uske Laut Aane Ka,
Mene Muskurakar Kar Kaha,
Tum Laut Aane Ki Bat Karte Ho..
Mujhe To Ab Bhi Yakin Nahi Uske Jaane Ka
Hamain Na Muhabbat Mili Na Pyar Mila
Hum ko Jo Bhi Mila Bewafa Yaar Mila
Apni to Ban Gai Tamasha Zindagi.
Har koi Apny Maqsad ka Talabgar Mila.
दर्द है दिल मे पर इसका एहसास नही होता,
रोता है दिल जब वो पास नही होता,
घायल हो गये हम उनके प्यार मे,
और वो कह गये इस तरह प्यार नही होता..