Ek To Aap Se Mulakat Nahi Hoti,
Hoti Hai Fir Bhi Tamnnaye Puri Nahi Hoti,
Sms Karke Dil Nahi Bharata,
Kyonki Usme Apki Awaz Nahi Hoti.
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके
कभी उन चीजो के बारे मे न सोचे जो ईश्वर से प्रार्थना करने के बाद भी नही मिली .
बल्की उन अगिनत चीजो को देखे जो बींना प्रार्थना के ईश्वर ने हमे प्रदान किया .
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
वो मिल जाते हैं कहानी बनकर;
दिल में बस जाते हैं निशानी बनकर;
जिन्हें हम रखते हैं आँखों में;
जाने वो क्यों निकल जाते हैं पानी बनकर