जीते थे कभी किसी के मोहब्बत के बिना,
तुमने जो मोहब्बत सिखलाई तो मुस्कुराना आ गया,
नही मिलने की कोई उमीद एस दिल को,
की अब दिल को तेरे बिना भी रहना आ गया.
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें...
लेकिन माँ की दूवाओं में असर बहुत है..!!
प्यार करके जतायें ये ज़रूरी तो ऩही
याद करके बतायें ये ज़रूरी तो ऩही
रोने वाला तो दिल में भी रो लेता है,
आँखों से आसु आए ये ज़रूरी तो ऩही
Kya Tum Jante Ho Mere DiL Ki Halat ??
Chalo Choro , Jaane Do….. Jante Hote To Hamare Hote!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक एहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ़ज़ो की नही है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.
किसी के दिल में बसना बुरा तो नही,
किसी को दिल में बसाना खता तो नही.
गुनाह है ये ज़माने की नज़र मैं तो क्या हुआ,
ज़माने वाले भी इंसान है खुदा तो नही