दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं
दोस्ती में थोड़ा इंतज़ार भी होता हैं
होती नहीं प्यार में दोस्ती.....
पर दोस्ती में शामिल प्यार भी होता हैं
आँखो की गहराई को समज नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते..!!
उनके होंठों से मेरे हक़ में दुआ निकली है,
जब मर्ज फैल चूका है तो दवा निकली हैl
वक़्त और प्यार दोनो ज़िंदगी में बहुत खास होते हैं,
वक़्त किसी का नही होता और प्यार हर किसी से नही होता..
रंगीन वादों से लिपटा हुआ ख्याल ले आना,
ये शाम अबकी मेरा बिछड़ा हुआ यार ले आना..!!
आज ये पल है कल बस यादें होंगी,
जब ये पल ना होंगे तब सिर्फ बातें होंगी,
जब पलटोगे जिंदगी के पन्नों को,
तो कुछ पन्नों पर आँखें नम,
और कुछ पर मुस्कुराहतें होंगी.