न जाने सालों बाद कैसा समा होगा
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा
फिर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे
Gadha Jo Khaye Wo Ghas Ho Tum,
Buddhe Ka Chyawanprash Ho Tum,
Idiot Stupid Bakwas Ho Tum,
Par Jo Bhi Ho Yaar,
Dost Jhakaas Ho Tum…
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का..
हाथों में उल्फ़त का नाम होता है
आखों में छलकता जाम होता है..
खंजर की जरूरत है यहाँ किसे
जहा नजरो से कत्ले आम होता है..
नज़रे झुकी तो पैमाने बने,
दिल टूटे तो मैखाने बने..
कुछ तो ज़रूर खास है आप में,
हम यूही नही आपके दीवाने बने..
कोई अच्छी सी सजा दो मुझे,
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे,
तुम्हे भूलूं तोह मौत आ जाए,
दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे..!