जान तेरी कसम ,
सिर्फ तेरे है हम !
चाहेंगे तब तक,
जब तक है दम!!
✍️चीनू गिरि ✍️
है कोई यहाँ....
जो मे दिल की सदा सुन ले
मेरे जज्बातों को समझ ले
मेरे अनकहें अल्फ़ाज़ पढ ले
मेरे खामोश सी जुबां सुन ले
है कोई यहाँं....
चीनू गिरि
मेरे बस मे नहीं अब तुझे भूल जाना,
मेरी किस्मत मे लिखा रातों मे जगाना
इश्क के समुंद्र मे डूबे और डूबते चले गये
डूब जाने दो मुझे अब कोई ना निकलना
✍