About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था

कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उनको हमारे ज़िक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था.

आपके नाम को अपने होंटो पे सजाया हैं मैने

आपके नाम को अपने होंटो पे सजाया हैं मैने,
आपकी रूह को अपने दिल मैं बसाया है मैने,
दुनिया आपको ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने मैं छुपाया हैं मैने..!!

दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत ना मिलेगी

दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत ना मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको चाहत भी ना मिलेगी,
यूँ इतनी बेरूख़ी ना दिखलाए,
हम अगर रूठ गये तो हमारी आहत भी ना मिलेगी.

दिल टूटा तो एक आवाज़ आई

दिल टूटा तो एक आवाज़ आई,
चीर के देखा तो कुछ चीज़ निकल आई,
सोचा क्या होगा इस खाली दिल मैं,
लहू से धोकर देखा तो तेरी तस्वीर निकल आई.

कभी दिल की कमज़ोरी बन के रह जाती है

कभी दिल की कमज़ोरी बन के रह जाती है,
कभी वक़्त की मजबूरी बन के रह जाती है,
ये मोहब्बत वो शराब है ये दोस्त
जिसे जितना पियो प्यास अधूरी ही रह जाती है..!

मैने कहा वो अजनबी है

मैने कहा वो अजनबी है,
दिल ने कहा वो दिल्लगी है,
मैने कहा वो सपना है,
दिल ने कहा फिर भी वो अपना है,
मैने कहा वो सिर्फ इंतजार है,
दिल ने कहा यही तो प्यार है.