About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
जो रहते हैं दिल मे वो कभी जुदा नही होते

जो रहते हैं दिल मे वो कभी जुदा नही होते,
कुछ एहसास दिल के लफ़ज़ो से बयान ऩही होते,
एक हसरत है की हम भी उनको मनाए कभी,
और एक वो हैं के हमसे कभी खफा नही होते.

यह ख़ुशबू यह हवा तुम्हारे नाम करदी

यह ख़ुशबू यह हवा तुम्हारे नाम करदी,
मौसम की हर इक अदा तुम्हारे नाम करदी,
मेरे दिल ने कहा कुछ खास तोहफा तुमको दूं,
इसलिए दिल से निकली हर दुआ तुम्हारे नाम करदी.

कोई है जिसका इस दिल को इंतजार है

कोई है जिसका इस दिल को इंतजार है,
ख़यालो मैं बस उसी का ख़याल है,
खुशियाँ मैं सारी उस पर लूटा दूं,
चाहत में उसकी खुद को मिटा दूं,
कब आएगा वो जिसका इस दिल को इंतजार हैं.