दिल की यादो मै सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो आँखो मै उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबो पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबो मे पुकारू तुझे..
नज़रो से जब नज़र का तक़रार होता है ,
हर मोड़ पे किसी का इंतेज़ार होता है ,
दिल रोता है जख़्म हसते है,
शायद इसी का नाम प्यार होता है..!!
मै मतलबी नही जो किसी को धोका दू,
बस मुझे समझ पाना हर किसी के बस की बात नही..
बिना बताए उसने ना जाने क्यों ये दूरी करदी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी करदी,
मेरे मुक़द्दर में ग़म आए तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी कर दी…
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर..!!
मोहब्बत भी कितना प्यारा लफ्ज़ हैं....
पूरा कहने से पहले हीएक होंठ दूसरे होंठ को चुम लेते हैं.