बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ मुझे तो टूटने की आदत है!
आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना याद करके फिर भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
इन्हें गैरों की तरह भुला न देना..!!
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.
हमें आपकी जान नही सिर्फ़ साथ चाहिए,
सच्चे प्यार का सिर्फ़ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल में दी जा सकती है,
पर हमें आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए!
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है…
रात चुप है मगर चाँद खामोश नही,
कैसे कहूँ आज फिर होश नही,
इस तरह डूबा हूँ तेरी मोहब्बत की गहराई में,
हाथ में जाम है और पीना का होश नही.