Khwabon mein aate ho tum,
Yaadon mein aate ho tum,
Jahan mein jau jahan mein
dekhu mujhe nazar aate ho tum...!!
आपके आने से जिंदगी कितनी खुबसूरत हैं,
दिल में बसाई हैं जो वो आपकी ही सूरत हैं,
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूल कर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत हैं.!!
हम इस क़दर तुमपे मार मिटेंगे,
तुम जहाँ देखोगे हम ही तुम्हे दिखेगे,
रखना हर पल इस दिल में हमारी याद,
हमारे बाद हमारे प्यार की दास्तान दुनिया वाले लिखेगे.
तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना..!!
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर साँसों मे सिर्फ़ तेरा ही नाम!
आपकी यादों के सहारे जी लेते हैं,
आपसे मिलने की ख्वाइश लिए जी लेते हैं,
जीने को तो जी सकते हैं तेरे बगैर हम,
मिले अगर आप तो मर भी सकते हैं