आंखों मे तेरे अश्क उतार लेगें
खूशी तुझे देके गम उधार लेगें..
तेरे जाने बाद आयेगी तेरी याद
तेरे ख्यालों में वक्त गुजार लेगें..
फ़र्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फ़र्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में..!!
आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा...,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है...!
दिल मे हर बात आज भी वही है
ज़ाहिर है तुझपे मेरा हक़ नही है
देखते देखते यू मंज़र बदल गया
तू मेरा होकर भी मेरा नही है.
Har taraf khamoshi ka saya hai, Zindagi me pyaar kisne paya hai, Hum yaadon mein jhoomte hai uski aur zamana kehta hai, “Dekho aaj phir peekar aaya hai.”
Phool se pehle khusboo ko to dekho,
Karne se pehle kaam ko to dekho,
Kisi ke roop mein diwana na bano,
Surat se pehle uske dil ko to dekho.