About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है की

किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है की,
हर चीज़ से पहले उसका ख़्याल आता है.
ना जाने क्या कहते हैं इस रिश्ते को,
जो दिल की धड़कन और जीने की वजह बन जाता है.

टूटे ख्वाबों को फिर सजाना आता है

टूटे ख्वाबों को फिर सजाना आता है,
रूठे दिल को भी मनाना आता है,
आप हमारे ग़म को देख कर परेशान मत होना,
क्यूकी हमे दर्द मे भी मुस्कुराना आता है.

आँखो से लफ्जो का दीदार

आँखो से लफ्जो का दीदार मत करना,
खामोशी से मोहब्बत का इजहार मत करना,
रह न सको किसी के बिना,
इतना भी किसी से प्यार न करना..!!

हर ख्वाब के मुकद्दर मे हकीकत नहीं होती...
कुछ ख्वाब जिन्दगी मे...महज ख्वाब ही रह जाते हैं....!!

ऐ खुदा ज़िंदगी में फिर

ऐ खुदा ज़िंदगी में फिर से
कोई ऐसा मोड़ ना आये,
कि शायरी करते करते किसी से
फिर मोहब्बत हो जाये.

किसी के दिल का दर्द किसने देखा है

किसी के दिल का दर्द किसने देखा है,
जिसने देखा है सिर्फ़ चेहरा देखा है,
दर्द तो तभी होता है..
जब कोई अपना ही हमको ना समझे,
गैरो के सामने तो हमने सिर्फ़ हसना सीखा है..