कभी लफ्ज़ भूल जाऊं, कभी बात भूल जाऊं,
तुझे इस क़द्र चाहूँ के अपनी ज़ात भूल जाऊं,
उठ के तेरे पास से जो में चल दूं,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं!
आँसू ना होते तो आँखें, इतनी खूबसूरत ना होती..
दर्द ना होता तो खुशी, की कीमत ना होती..
अगर मिल जाता कोई चाहने से
तो उपरवाले की ज़रूरत ना होती ...!!
आज कुछ कमी सी है तेरे बग़ैर,
ना रंग ना रोशनी है तेरे बग़ैर,
वक़्त अपनी रफ़्तार से चल रहा है,
बस धड़कन थमी सी है तेरे बग़ैर..!!
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है,
और तूफ़ान ने आसमान को सजाया है,
लेकर तोफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है..
जबसे तुम्हे देखा है जबसे तुम्हे पाया है,
कुछ होश नही मुझको एक नशा सा छाया है..!!
इस साल आपके घर ख़ुशियो का हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएँ मालामाल
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल..!!