About

  • Write something about your self.
  • Gender: Not specified
  • State: Not specified
  • City: Not specified
चेहरे पे चेहरा लगाये बैठे हैं

चेहरे पे चेहरा लगाये बैठे हैं,
आन्सुओ को पलको मे दवाये बैठे हैं,
मै भूल ना पाया उन्हे एक पल भी,
एक वो है जालिम जो हमे भुलाये बैठे हैं,

*सम्राट कि कलम से*
Samrat Shubham Ahirwar

सिख लिया है तेरे बिन अब रहना

सिख लिया है तेरे बिन अब रहना,
जिंदगी जीने के लिए एक तु जरुरी तो नहीं,!!

*सम्राट कि कलम से*
Samrat Shubham Ahirwar

मै नहीं हूँ इतना हसीन कि हर किसी के दिल मे बस

मै नहीं हूँ इतना हसीन कि हर किसी के दिल मे बस जाऊ!!
मगर जिस के साथ चल पड़ू उसी के नाम जिंदगी कर देता हूँ,!!

*सम्राट कि कलम से*
Samrat Shubham Ahirwar

मै शेर तु शायरी बन जा

मै शेर तु शायरी बन जा,
मै कलम तो रोशनाई बन जा,
हम जुदा ना हो कभी,
मै गद्दा तु रजाई बन जा,

*सम्राट कि कलम से*
Samrat Shubham Ahirwar

आज ना जाने कहा है मेरी दिलरुबा

आज ना जाने कहा है मेरी दिलरुबा,
आंखॆ तरस रही और हूँ उसके ख्यालो मे डूबा!!
दिल नहीं लगता उसके बिन अब,
मर ना जाऊ आ जाओ मेरी महबूबा!!
i miss you jan

मेरी बेरंग दुनिया मे प्यार का रंग भर दिया

मेरी बेरंग दुनिया मे प्यार का रंग भर दिया,
मुझे मुझसे चुरा कर अपना बना लिया,
*सम्राट कि कलम से*
Samrat Shubham Ahirwar