जिस चीज पे तू हाथ रखे वो चीज तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.
जिस चीज पे तू हाथ रखे वो चीज तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.
लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी!