हमें पता है बेवफा नहीं हो तुम मगर वफाएं निभाना भी नहीं

हमें पता है बेवफा नहीं हो तुम मगर वफाएं निभाना भी नहीं...

|

हमें पता है बेवफा नहीं हो तुम मगर वफाएं निभाना भी नहीं आया तुम्हें
हां, इश्क करते हो तुम मगर जताना नहीं आया तुम्हें !

More from Saymu

हमें पता है बेवफा नहीं हो तुम मगर वफाएं निभाना भी नहीं

हमें पता है बेवफा नहीं हो तुम मगर वफाएं निभाना भी नहीं आया तुम्हें
हां, इश्क करते हो तुम मगर जताना नहीं आया तुम्हें !

यह तो आप पढ़ते हो इसलिए इनमें जज़्बात आ जाते है

यह तो आप पढ़ते हो इसलिए इनमें जज़्बात आ जाते है..
वरना हमारी शायरी में वो बात कहा जो आपका तारुफ़ कर सके..!

जब पता है कि बेवफा नहीं है हम

जब पता है कि बेवफा नहीं है हम
तो यूं बेख्याली में इल्जाम क्यों लगाना
माना इश्क जताना नहीं आया हमें
तो इसे समझना भी नहीं आया तुम्हें !