Aankho Main Mehfuz Rkhna Sitaro Ko,
Ab Dur Talak Sirf Raat Hogi,
Mushafir Tum Bhi Ho Mushafir Ham Bhi H,
Kisi Na Kisi Morh Par Phir Mulakat Hogi…
Bye Bye 2019…!
HAPPY NEW YEAR
WELCOME 2020
निगाहें जब मिली उनसे तभी दिल हार बैठा हूँ,
मैं उसपे वारने सब कुछ लिये तैयार बैठा हूँ,
अगर इक बार कह दे वो कि आ जाओ मेरे दिल में,
मैं दुनियाभर की रस्मों को भुलाने को भी बैठा हूँ।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
मेरी आरज़ू तमन्ना पहली मोहब्बत हो तुम,
तुम्हें चाहते चाहते यु ही मिट जाएंगे हम,,
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत चीज है ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
Dil ko aata h jab bhi khayal unka.
Tasveer se puchte h fir Hal unka.
Kabhi bo Humse Pucha karte The ki,
Judai Kya Hoti H....
Aaj samjh Aaya h Sabal unka......