Ajnabi Rishton Ka Naam Hai Dosti Har Gum Ki Dawa Hai Dosti Dost Bichhad Jaye To Rota Hai Dil Magar Dosti Toot jaye To Roti Hai Zindagi
जिँदगी ऐसी ना जियो..
कि लोग 'फरियाद' करे..
बल्की ऐसी जियो..
कि लोग तुम्हे 'फिर-याद' करे!
पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से
तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं..!!
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार मे,
जब उनके होंठो की सुर्खियाँ हमारे होंठो के साथ होगी.
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
पानी से प्यास ना बुझी
तो मैखाने की तरफ चल निकला
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से
पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला…
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर!